विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम आज

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में 27 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 12:30 बजे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से लाइव संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि आमजन इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक देख सकें, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में टी.वी. लगाने, ग्राम वासियों तथा जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करने एवं कैंप वाली पंचायतों में वैन में प्रदर्शन करने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार के निर्दोशो की पालना करते हुए शहरी एवं खंड, तहसील स्तर पर प्रमुख स्थलों पर लगे हुए सभी बड़े टी.वी. वाल, एलईडी पैनल पर यह कार्यक्रम प्रसारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी ई-मित्र प्लस मशीनों पर भी यह प्रसारण करने तथा इसके लिए प्रत्येक ई-मित्र प्लस मशीन को चालू कराने हेतु संबंधित सभी ई-मित्र संचालकों को निर्देशित करने हेतु कहा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रत्येक मीडिया प्लेटफार्म जैसे यू ट्यूब. फेसबुक, विभिन्न टीवी चैनलों पर भी ब्रॉडकास्ट होगा, इस प्रकार के विभिन्न माध्यमों से भी जुडने के लिए अधिक से अधिक जनसमुदाय को सूचित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।