प्रतापगढ़। आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित महर्षि याज्ञवल्क्य वेद विद्यापीठ व सामुदायिक समाज भवन के शिलान्यास समारोह में भारत के विभिन्न भागों में विराजित समाजजनों सहित वागड़,मालवा, मेवाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ आदि क्षैत्र से भी बड़ी संख्या में समाजजनों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महर्षि कण्व वेद विद्याधाम उज्जैन के संस्थापक एवं भागवताचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने आशीर्वचन में कहा की विज्ञान को महत्व दिया जा रहा है पर विज्ञान की उत्तपत्ति भी वेद से हुई है । समाज के उत्थान में सिर्फ अर्थ ही आवश्यक नही अपितु तन व मन से सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अध्यक्षता भागवताचार्य आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने की व मंचासिन मुख्य अतिथियों में राजपुरोहित पंडित सोहनलाल लाल आमेटा चावंड थे। अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज उज्जैन से अध्यक्ष चोखेलाल मनावत मय कार्यकारिणी सदस्य, श्री लाड़ ब्रह्म संस्थान उदयपुर से अध्यक्ष राजेश आमेटा कार्यकारिणी सदस्य, तेरह गोत्रीय चारभुजा आमेटा समाज से उमाकांत आमेटा व कैलाश आमेटा मुंबई मौजूद थे। सम्पूर्ण व्यवस्था आमेटा कांठल विकास समिति प्रतापगढ़ द्वारा की गई। स्वागत उद्बोधन व प्रतिवेदन लेहरूलाल आमेटा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश द्विवेदी, दीपेश आमेटा व गिरवर आमेटा ने किया। आभार नरेंद्र आमेटा ने जताया।
